सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती

 विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत से सोने में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिका के स्टीमुलुस पैकेज को लेकर आशंका से बुधवार को कॉमेक्स पर सोने में मजबूती देखने को मिल रही है। सोने में कल की तेज गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 44,000 के नीचे कारोबार कर रहा है। इसके दाम रिकॉर्ड स्तर से करीब 1,200 रुपए नीचे है। दूसरी तरफ इक्विटी, डॉलर में गिरावट से सहारा मिला है। सोमवार की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में बुधवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिल रही है। उत्पादन कटौती को लेकर ओपेक और रूस में फिर से बातचीत की उम्मीद से कच्चे तेल को सहारा मिल रहा है। हालांकि सऊदी अरब ने कहा है कि अप्रैल में उत्पादन रिकॉर्ड 1 करोड़ 23 लाख बैरल करने का एलान किया है। ब्रेंट के दाम 38 डॉलर के ऊपर पहुंच गए हैं।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रहे जज के अचानक तबादले से न्यायपालिका के खिलाफ भाजपा की दबाव और बदले की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है।
Image
दिल्ली में पिछले पांच दिनों से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब समाप्त होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले रविवार तक पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणीकरण तथा फाइव स्टार रेटिंग के साथ सम्मानित किया। बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने डॉ योगेश कामत, निदेशक पश्चिमी क्षेत्र एफएसएसएआई से यह सम्मान प्राप्त किया।
Image
हैदराबाद एनकाउंटर: पुलिस को देनी होगी मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश
Image