कुमार मंगलम बोले- सरकार से मांगी राहत नहीं मिली तो बंद हो जाएगी वोडोफोन-आइडिया

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि सरकार से मांगी राहत नहीं मिली कंपनी  तो बंद हो जाएगी। यहां एक आयोजन में बिगड़ा बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'हमें अपनी दुकान (वोडाफोन-आइडिया) बंद करनी पड़ेगी।' उन्होंने सरकार से राहत नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी की आगे की रणनीति से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही। बिड़ला ने सरकार से राहत ना मिलने की स्थिति में कंपनी में किसी और तरह का निवेश नहीं करने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं कि डूबते पैसे में और पैसा लगा दिया जाए। बिड़ला ने कहा कि राहत ना मिलने की स्थिति में वह कंपनी को दिवाला प्रक्रिया में ले जाएंगे।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
Image
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रहे जज के अचानक तबादले से न्यायपालिका के खिलाफ भाजपा की दबाव और बदले की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है।
Image
दिल्ली में पिछले पांच दिनों से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब समाप्त होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले रविवार तक पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश
Image
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणीकरण तथा फाइव स्टार रेटिंग के साथ सम्मानित किया। बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने डॉ योगेश कामत, निदेशक पश्चिमी क्षेत्र एफएसएसएआई से यह सम्मान प्राप्त किया।
Image