हैदराबाद एनकाउंटर: पुलिस को देनी होगी मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। नियम के अनुसार, कस्टडी में मौत के मामले में पुलिस को गृह मंत्रालय के द्वारा मानवाधिकार आयोग को पूरा घटनाक्रम बताया जाएगा।


चूंकि संसद सत्र चल रहा हैं इसकारण गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे जा सकते हैं। गृह मंत्रालय को तथ्यों के साथ तैयार रहना होगा। हैदराबाद एनकाउंटर पर गृह मंत्रालय की लगातार नजर है। गृह मंत्रालय घटनाक्रम से जुड़े सभी अपडेट की जानकारी ले रहा है। 


इस बीच हैदराबाद में घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर वहां का जायजा ले रही है। फॉरेंसिक टीम गांधी अस्पताल के पांच विशेषज्ञ शामिल हैं। घटनास्थल की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि आरोपियों की डेड बॉडी एक दूसरे से 20 से 30 फीट की दूरी पर पड़ी हुई है। घटनास्थल पर पंचनामा के बाद डेड बॉडी को महबूब नगर जिला अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां पर पोस्टमॉर्टम होगा।


Popular posts
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रहे जज के अचानक तबादले से न्यायपालिका के खिलाफ भाजपा की दबाव और बदले की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है।
Image
दिल्ली में पिछले पांच दिनों से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का क्रम अब समाप्त होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले रविवार तक पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणीकरण तथा फाइव स्टार रेटिंग के साथ सम्मानित किया। बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने डॉ योगेश कामत, निदेशक पश्चिमी क्षेत्र एफएसएसएआई से यह सम्मान प्राप्त किया।
Image
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश
Image