हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। नियम के अनुसार, कस्टडी में मौत के मामले में पुलिस को गृह मंत्रालय के द्वारा मानवाधिकार आयोग को पूरा घटनाक्रम बताया जाएगा।
चूंकि संसद सत्र चल रहा हैं इसकारण गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे जा सकते हैं। गृह मंत्रालय को तथ्यों के साथ तैयार रहना होगा। हैदराबाद एनकाउंटर पर गृह मंत्रालय की लगातार नजर है। गृह मंत्रालय घटनाक्रम से जुड़े सभी अपडेट की जानकारी ले रहा है।
इस बीच हैदराबाद में घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर वहां का जायजा ले रही है। फॉरेंसिक टीम गांधी अस्पताल के पांच विशेषज्ञ शामिल हैं। घटनास्थल की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि आरोपियों की डेड बॉडी एक दूसरे से 20 से 30 फीट की दूरी पर पड़ी हुई है। घटनास्थल पर पंचनामा के बाद डेड बॉडी को महबूब नगर जिला अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां पर पोस्टमॉर्टम होगा।