ग्यारह माह बाद भी नहीं दर्ज हुआ लूट व हत्या का मुकदमा

शहर के रामनाथ देवरिया में साढ़े दस माह पहले हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों के खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई हैरामनाथ देवरिया निवासी कलीम पुत्र मुस्तफा 28 दिसंबर 2018 को मकान का निर्माण करा रहे थे। कुछ लोग पहुंचे आरोप है कि हमलावरों ने इस दौरान ईंट-पत्थर चलाए और मारपीट कर रुपये भी लूट लिए। घायल का पुलिस ने मेडिकल तो कराया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित कोतवाली से लेकर एसपी कार्यालय तक दौड़ लगाता रहा। अब न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उमर अली पुत्र नूर मोहम्मद, रहमत अली, वरकत अली, मुमताज अली, इम्तियाज अली, इम्तियाज अहमद, महबूब अली, सहबूब अली, सहाबुद्दीन, साबिया, हबीबून, शबाना खातून निवासी रामनाथ देवरिया व गफर निवासी परसिया थाना कोतवाली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।


Popular posts
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
Image
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश
Image
वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
Image
शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के 46 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 133 रन बनाये।
Image
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रहे जज के अचानक तबादले से न्यायपालिका के खिलाफ भाजपा की दबाव और बदले की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है।
Image